शिमला विशाल किमत की वस्तुएं को पेश करता है जिस अवसर को शिमला स्वयं प्रदान करवाता है। ये विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को सम्मिलित करता है जैसे दस्तकारी,लकड़ी और धातु से बनाई गई वस्तुएं शौल,ऊनी स्वेटर,स्थानीय ऊनी कपड़े,टोपी तिब्बती गलीचा या दरी और अचार,जैम और शरबत इत्यादि।
हिमाचल प्रदेश के शिमला में दस्तकारी के लिए बहुत ही अच्छा बाज़ार है। ऊनी और पश्मिना शालें,सजावटी वस्तुएं,हाथ से बने जुत्ते,गुड़ीया,ऊनी टोपी,लकड़ी की नक्काशी,खिलौने और अन्य वस्तुएं लकड़ी की बनती है बल्कि शिमला में ही बनाई जाती है और इसकी बिक्री लक्कड़ बज़ार में होती है। तिब्बतीयन आभुषण और छोटे आभुषण आपको छोटी तिब्बतीयन दुकानों में मिल सकते है जो की रिज के नज़दीक है।