शिमला में अप्रेल से जुन के बीच में ग्रीष्मऋतु की सिमाओं में तापमान 28 डिगरी सेलसिएस से अधिकतम और 15 डिगरी सेलसिएस से न्यूनतम होता है। गर्मीयों के तापमान में मुलायम और हलके/सुती कपड़ों को पहनना होता है।
यहां पर सर्दी नवम्बर के अन्त से फरवरी तक होती है। यहां का तापमान तीव्रता से बढ़कर 8 डिगरी सेलसिएस अधिकतम और यहां तक 0 डिगरी सेलसिएस तक कम हो जाता है। ऊपरी हिमालया से सर्दीयों की ठंड में शीत हवा चलती है। इस मौसम में भारी और मोटे कपड़े पहनने होते है। शिमला के चारों ओर बड़े दिन पर कभी-कभी बर्फ भी गिरती है।
यहां पर घुमने के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से जुलाई के मध्य में और सितम्बर के बीच में और अक्तुबर के अन्त में जो की मौसम का अन्तिम चरण होता है। जुलाई से सितम्बर के मध्य में मौनसुन के महीनों से बचकर रहें जब सड़के फिसलाऊ और हाईवे फिसलन भरा होता है। शिमला में 166 से.मी. वर्षा का अनुमान लगाया जाता है।